Daily Current Affairs Quiz 04 July 2019 in Hindi

Daily Current Affairs Quiz 04 July 2019 in Hindi

Daily Current Affairs Quiz 04 July 2019 in Hindi

Super Pathshala is providing daily Current Affairs Questions for its readers. In "Daily Current Affairs Quiz 04 July 2019 in Hindi" we cover today's most important current affairs that are usefull for various exams like UPSC, SSC, Railway, Banking, State PSC, CDS, NDA, SSC CGL, SSC CHSL, Patwari, Samvida, Police, SI, CTET, TET, Army, MAT, CLAT, NIFT, IBPS PO, IBPS Clerk, CET, Vyapam etc.


Date Wise Daily Current Affairs 2019 [Super DCA 2019]



Q1. यूके-इंडिया अवार्ड्स 2019 के तहत ग्लोबल आइकन ऑफ द ईयर के रूप में किसे चुना गया है?
A. कुणाल नैय्यर
B. नाईट श्यामलन
C. तरसेम सिंह
D. दीपा मेहता
Ans: कुणाल नैय्यर
विवरण: यूके-इंडिया अवार्ड्स 2019 के तहत अभिनेता कुणाल नैय्यर को ग्लोबल आइकन ऑफ द ईयर के रूप में किसे चुना गया. हॉलीवुड फिल्म SCIENCE से कुणाल ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की. वे सीबीएस के धारावाहिक ‘द बिग बैंग थीअरी’ में राजेश कूथ्रापल्ली की भूमिका के लिए जाने जाते हैं. वार्षिक यूके-इंडिया अवार्ड के तहत उन विशेष प्रतिभाओं और संगठनों को पुरस्कृत किया जाता है जिन्होंने ब्रिटेन-भारत संबंधों को मजबूत करने के लिए दुनिया भर में अपनी छाप छोड़ी हो.

Q2. हाल ही में किस राज्य में ‘छबड़ा तापीय बिजली परियोजना’ की पांचवीं और छठी इकाई का शुभारंभ किया गया?
A. गुजरात
B. तेलंगाना
C. राजस्थान
D. झारखंड
Ans: राजस्थान
विवरण: राजस्थाभन में मुख्यामंत्री अशोक गहलोत ने हाल ही में ‘छबड़ा तापीय बिजली संयत्र’ की पांचवीं और छठी इकाई का शुभारंभ किया. तापीय विद्युत प्रौद्योगिकी पर आधारित राज्य की यह पहली परियोजना है. इसकी लागत करीब 9500 पचास करोड़ रुपये है.

Q3. भारत के प्रतिष्ठित आइफा अवार्ड्स 2019 का आयोजन इनमें से कहाँ किया जायेगा?
A. भूटान
B. श्रीलंका
C. चीन
D. नेपाल
Ans: नेपाल
विवरण: भारत के 20वें इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकेडमी अवार्ड (IIFA) का आयोजन अगस्त 2019 में नेपाल में किया जाएगा. इससे खराब स्थिति में चल रहे नेपाल के पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा मिल सकता है. दरअसल 2015 में आए भयानक भूकंप के बाद इस देश का पर्यटन उद्योग बुरी तरह प्रभावित हुआ है. IIFA को आयोजित कराने के लिए नेपाल के मंत्रिमंडल ने मंजूरी दे दी है.

Q4. भारत की पहली आईपीएस अधिकारी जिसने अमेरिका कि सबसे ऊँची चोटी माउंट डेनाली पर सफलतापूर्वक चढ़ाई कि है?
A. अपर्णा कुमार
B. सुजाता कुमारी
C. ममता महाजन
D. विनीता छाबड़िया
Ans: अपर्णा कुमार
विवरण: यूपी कैडर की आईपीएस अधिकारी और वर्तमान में आईटीबीपी की डीआईजी अपर्णा कुमार ने उत्तरी अमेरिका की सबसे ऊंची चोटी माउंट डेनाली पर तिरंगा फहराकर इतिहास रच दिया है. अपर्णा कुमार ने अपने गाइड सेबेस्टियन ब्राउन के साथ माउंट डेनाली का आरोहण तीसरे प्रयास में पूरा किया. इसी के साथ आईपीएस अपर्णा कुमार ने सेवन समिट चैलेंज को भी पूरा कर लिया है. उत्तर प्रदेश कैडर की 2002 बैच की आईपीएस अधिकारी अपर्णा कुमार इस समय आईटीबीपी की उत्तरी फ्रंटियर मुख्यालय में तैनात हैं.

Q5. भारत में रिसर्च की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए किसके द्वारा STRIDE नामक पहल की घोषणा की गई है?
A. NCERT
B. UGC
C. ICFAI
D. IIT Delhi
Ans: UGC
विवरण: University Grants Commission (UGC) द्वारा की गई इस घोषणा के अनुसार इस योजना का उद्देश्य युवाओं में मौजूद प्रतिभा की पहचान करना, अनुसंधान की संस्कृति तथा नवाचार को बढ़ावा देना, क्षमता निर्माण करना, भारत की विकासशील अर्थव्यवस्था और राष्ट्रीय विकास हेतु ट्रांस- डिसिप्लिनरी रिसर्च को बढ़ावा देना है. इस योजना से भारतीय भाषाओं और ज्ञान प्रणालियों के क्षेत्र में गुणवत्तायुक्त अनुसंधानों को बढ़ावा मिलेगा.

Q6. हाल ही में किस देश ने ने वैश्विक शक्तियों के साथ किये परमाणु समझौते के तहत तय की गई संवर्धित यूरेनियम भंडारण की सीमा तोड़ दी?
A. चीन
B. ईरान
C. नार्थ कोरिया
D. पाकिस्तान
Ans: ईरान
विवरण: ईरान ने पी5+1 और यूरोपीय संघ के साथ 2015 में हुए ऐतिहासिक समझौते को तोड़ने की दिशा में आगे बढ़ गया है जिस दौरान यूरेनियम भंडारण की सीमा तय की गई थी.

Q7. वर्ष 2019 में वनडे क्रिकेट में 1000 रन का आंकड़ा पार करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज कौन बने?
A. विराट कोहली
B. एम एस धोनी
C. शिखर धवन
D. रोहित शर्मा
Ans: रोहित शर्मा
विवरण: रोहित शर्मा ने भारत बनाम बांग्लादेश मैच के दौरान विश्व कप 2019 का अपना 4 वां शतक जमाया. वे अब श्रीलंकाई खिलाड़ी कुमार संगकारा के बाद आईसीसी विश्व कप के में 4 शतक लगाने के बाद दूसरा बल्लेबाज बन गए.

Q8. हाल ही में किस देश के सीनेट ने भारत को नाटो के सहयोगी वाला स्टेटस देने वाले विधेयक को पारित किया?
A. चीन
B. अमेरिका
C. जापान
D. दक्षिण कोरिया
Ans: अमेरिका
विवरण: अमेरिकी सीनेट ने हाल ही में भारत को नाटो सहयोगी देश जैसा दर्जा देने के लिए एक विधेयक को पारित किया है. अमेरिका अब रक्षा संबंधों के मामले में भारत के साथ नाटो के अपने सहयोगी देशों, इजरायल और साउथ कोरिया की तर्ज पर ही समझौता करेगा.

Q9. केवाईसी (Know Your Customer) जरूरतों और चालू खाता खोलने के नियमों का अनुपालन नहीं करने को लेकर RBI ने PNB पर कितने रुपये का जुर्माना लगाया?
A. 25 लाख
B. 50 लाख
C. 10 लाख
D. 30 लाख
Ans: 50 लाख
विवरण: पीएनबी, इलाहाबाद बैंक और यूको बैंक पर 50-50 लाख रुपये और कॉरपोरेशन बैंक पर 25 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है.

Q10. निम्नलिखित में से कौन-से खिलाड़ी विश्व कप में 500 रन और 10 विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बने हैं?
A. रविन्द्र जडेजा
B. हार्दिक पंड्या
C. शाकिब अल हसन
D. मुहम्मद फैज़
Ans: शाकिब अल हसन
विवरण: भारत के खिलाफ 66 रन की पारी को दौरान शाकिब ने जैसे ही पारी का 24वां रन पूरा किया वो एक विश्व कप में 500 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले बांग्लादेशी बल्लेबाज बन गए. वे मौजूदा विश्व कप में 500 रन के आंकड़े को पार करने वाले चौथे बल्लेबाज हैं. उनसे पहले डेविड वॉर्नर (516), एरोन फिंच (504) और रोहित शर्मा (544) ये कारनामा कर चुके हैं.