Daily Current Affairs Quiz in Hindi | 16 March 2019

Daily Current Affairs Quiz in Hindi | 16 March 2019

Daily Current Affairs Quiz in Hindi | 16 March 2019

Super Pathshala is providing daily Current Affairs Questions for its readers. In "Daily Current Affairs Quiz in Hindi | 16 March 2019" we cover today's most important current affairs that are usefull for various exams like UPSC, SSC, Railway, Banking, State PSC, CDS, NDA, SSC CGL, SSC CHSL, Patwari, Samvida, Police, SI, CTET, TET, Army, MAT, CLAT, NIFT, IBPS PO, IBPS Clerk, CET, Vyapam etc.


Date Wise Daily Current Affairs 2019 [Super DCA 2019]



Q1. कनाडा की इन्वेस्टमेंट कंपनी ब्रुकफील्ड ने किस इंडस्ट्रीज की ईस्ट-वेस्ट पाइपलाइन का अधिग्रहण करने की घोषणा की है?
A. रिलायंस इंडस्ट्रीज
B. इंडिया आयल इंडस्ट्रीज
C. टीसीएस इंडस्ट्रीज
D. बीएमडब्लू इंडस्ट्रीज
Ans: रिलायंस इंडस्ट्रीज
विवरण: कनाडा की इन्वेस्टमेंट कंपनी ब्रुकफील्ड ने हाल ही में रिलायंस इंडस्ट्रीज की ईस्ट-वेस्ट पाइपलाइन का 13,000 करोड़ रुपए में अधिग्रहण करने की घोषणा की है. ईस्ट-वेस्ट पाइपलाइन 1400 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन का संचालन करती है.

Q2. डीआरडीओ के द्वारा बनायीं गयी मैन पोर्टेबल एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल का हाल ही में किस राज्य में सफल परीक्षण किया गया है?
A. ओडिशा
B. गुजरात
C. केरल
D. राजस्थान
Ans: राजस्थान
विवरण: इन्फेन्ट्री के लिए विकसित डीआरडीओ के द्वारा बनायीं गयी मैन पोर्टेबल एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल का हाल ही में राजस्थान राज्य में सफल परीक्षण किया गया है. इस मिसाइल से सेना को काफी मदद मिलेगी. यह मिसाइल एक मैन पोर्टेबल मिसाइल है जिसे कंधे पर रखकर भी दागा जा सकता है.

Q3. आर्मी चीफ बिपिन रावत समेत 19 वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किस पदक से सम्मानित किया है?
A. पदम्श्री
B. पदम् विभूषण
C. विशिष्ट सेवा पदक
D. भारत रतन
Ans: विशिष्ट सेवा पदक
विवरण: राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान आर्मी चीफ बिपिन रावत समेत 19 वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया है. विशिष्ट सेवा पदक भारत का एक सैन्य पुरस्कार है। इसका गठन 1960 में किया गया था.

Q4. स्पार्क योजना के तहत आईआईटी मंडी के लिए सरकार ने कितने अनुसंधान प्रस्तावों को मंजूरी दे दी है?
A. 3 अनुसंधान प्रस्तावों
B. 5 अनुसंधान प्रस्तावों
C. 7 अनुसंधान प्रस्तावों
D. 12 अनुसंधान प्रस्तावों
Ans: अनुसंधान प्रस्तावों
विवरण: मानव अनुसंधान विकास मंत्रालय ने अनुसंधान सहयोग संवर्द्धन (स्पार्क ) योजना के तहत आईआईटी मंडी के लिए 7 अनुसंधान प्रस्तावों को मंजूरी दे दी है. इस योजना के तहत 600 संयुक्‍त शोध प्रस्‍ताव दो वर्षों के लिये दिये जायेंगे.

Q5. घायल जवानों की जान बचाने के लिए किसने चिकित्सकीय प्रयोगशाला द्वारा ‘कॉम्बैट कैजुअलिटी ड्रग्स’ विकसित की हैं?
A. डीआरडीओ
B. इसरो
C. भाभा
D. नासा
Ans: डीआरडीओ
विवरण: घायल जवानों की जान बचाने के लिए रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने चिकित्सकीय प्रयोगशाला द्वारा ‘कॉम्बैट कैजुअलिटी ड्रग्स’ विकसित की हैं. इस दवाओ में रक्तस्राव वाले घाव को भरने वाली दवा, अवशोषक ड्रेसिंग और ग्लिसरेटेड सैलाइन शामिल हैं.

Q6. ब्रिटेन ने दुनिया के किस प्रसिद्ध वैज्ञानिक के सम्मान में “ब्लैक होल सिक्का” जारी किया है?
A. अल्बर्ट एनीस्ताइन
B. ऐपीजे अब्दुल कलाम
C. स्टीफन हॉकिंग
D. गैलीलियो गैलिली
Ans: स्टीफन हॉकिंग
विवरण: ब्रिटेन ने दुनिया के प्रसिद्ध वैज्ञानिक स्टीफन हॉकिंग की रिसर्च से प्रभावित हाल ही में देश में उनके सम्मान में एक “ब्लैक होल ” 50 पेंस का एक नया सिक्का जारी किया है. ब्रिटेन का रॉयल मिंट द्वारा इससे पहले, आइज़ैक न्यूटन और चार्ल्स डार्विन के सम्मान में भी सिक्का जारी हो चुका है.

Q7. दक्षिण-पश्चिम घाट पर भारतीय शोधकर्ताओं की टीम ने किस जीव की नई प्रजाति की खोज की है?
A. चीटी
B. मेंढक
C. कोच्क्रोच
D. मगरमच्छ
Ans: मेंढक
विवरण: भारतीय शोधकर्ताओं की टीम ने हाल ही में दक्षिण-पश्चिम घाट पर मेंढक की नई प्रजाति की खोज की है. इस अध्ययन के बारे में रिपोर्ट पीर में प्रकाशित किया गया है. एस्ट्रोबाट्राचस कुरिचियाना प्रजाति के इस मेंढक की पीठ पर काले धब्बों जैसी संरचना होती है.

Q8. किस सोशल मीडिया कंपनी के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर क्रिस कॉक्स ने पद से इस्तीफा दे दिया है?
A. फेसबुक
B. ट्विटर
C. लिंक्डइन
D. गूगल
Ans: फेसबुक
विवरण: सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर क्रिस कॉक्स ने पद से इस्तीफा दे दिया है फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने कहा है की कॉक्स फेसबुक के उन प्रमुख अधिकारियों में से एक थे जो मेरे भरोसेमंद हैं.

Q9. किस राज्य के पूर्व मंत्री और वायएसआर कांग्रेस नेता वायएस विवेकानंद रेड्डी का हाल ही में निधन हो गया है?
A. केरल
B. पंजाब
C. आंध्रप्रदेश
D. गुजरात
Ans: आंध्रप्रदेश
विवरण: रदेश राज्य के पूर्व मंत्री और वायएसआर कांग्रेस नेता वायएस विवेकानंद रेड्डी का हाल ही में संदिग्ध परिस्थितियों में निधन हो गया है. वायएस विवेकानंद रेड्डी जी मध्य प्रदेश, एमएलए और एमएलसी रहे हैं.

Q10. कंपनियों के उत्तरदायी कारोबार संचालन के लिए किसने दिशा-निर्देश’ जारी किए है?
A. खेल मंत्रालय
B. गृह मंत्रालय
C. कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय
D. निति आयोग
Ans: कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय
विवरण: कंपनियों के उत्तरदायी कारोबार संचालन के लिए कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय ने दिशा-निर्देश’ जारी किए है. इस दिशा-निर्देश के अनुसार कंपनियों को स्वयं ही ईमानदारी के साथ अपने व्यवसाय का संचालन कुछ इस तरह से करना चाहिए.