Current Affairs 2018 in Hindi Question Answer



करेंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर - करेंट अफेयर्स प्रश्न उत्तर श्रृंखला के अन्तर्गत हम यहां संघ व राज्य लोक सेवा आयोग एवं अन्य आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेने वाले परीक्षार्थियों के लिए नवीनतम करेंट अफेयर्स (Current Affairs in Hindi Question Answer) पर आधारित महत्वूपर्ण 40 प्रश्न दे रहे है। यह हाल ही में घटित राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय महत्वपूर्ण घटनाक्रम, पुरस्कार, चर्चित व्यक्तियों, पुस्तकों, दिवसों और सम्मेलनों आदि पर आधारित है।


1. भारतीय डाक द्वारा आरंभ किये गये बैंक का क्या नाम है? – इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक
2. हाल ही में जारी वैश्विक भ्रष्टाचार संचकांक-2018 में भारत किस स्थान पर रखा गया है? – 81वें
3. किस मुस्लिम बहुत देश में प्रधानमंत्री मोदी ने मंदिर निर्माण की नींव रखी? – यूएई
4. मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने हाल ही में किस शब्द के प्रयोग पर रोक लगाई है? – दलित
5. मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति का क्या नाम है जिन्हें हाल ही में आतंकवाद के आरोपों से बरी कर दिया गया? – मोहम्मद नशीद
6. हाल ही में किस साहित्यकार को मगही भाषा के लिए साहित्य अकादमी भाषा सम्मान से सम्मानित किया गया? – शेष आनंद मधुकर
7. दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति का क्या नाम है जिन्होंने हाल ही में पद से इस्तीफ़ा दे दिया? – जैकब जुमा
8. हाल ही में जारी एक रिपोर्ट के अनुसार किस धनाड्य के बारे में कहा गया कि वह 20 दिन तक देश का सारा खर्च उठाने में सक्षम है? – मुकेश अंबानी
9. केंद्र सरकार ने किस राज्य के मराठवाड़ा क्षेत्र में स्थित लातूर में रेल कोच फैक्ट्री लगाने का फैसला किया है? – महाराष्ट्र
10. विश्व इस्पात संघ की रिपोर्ट के अनुसार कच्चे इस्पात के उत्पादन में कौन सा देश अब दुनिया में तीसरे स्थान पर पहुंच गया है? – भारत
11. किस देश की यात्रा पर निकलने के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस देश के दौरे पर जाने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री बन गए? – फिलिस्तीन
12. ब्रिटेन के मीडिया संस्थान 'द इकोनॉमिस्ट' द्वारा तैयार किए गए 'वैश्विक लोकतंत्र सूचकांक' में भारत पिछले वर्ष के मुकाबले 10 स्थान खिसककर कितने पायदान पर रहा? – 42वें
13. किस देश की कंपनी स्पेसएक्स ने दुनिया का सबसे शक्तिशाली रॉकेट लॉन्च किया है? – अमेरिका
14. हाल ही में किस राज्य सरकार ने दहेज प्रथा को हतोत्साहित करने के लिए सामूहिक विवाह योजना आरंभ की है? – उत्तर प्रदेश
15. डीआरडीओ द्वारा हाल ही में प्रक्षेपित की गयी 700 किलोमीटर मारक क्षमता वाली स्वदेशी मिसाइल का क्या नाम है? – अग्नि-I (ए) 
16. किस देश की अंतरिक्ष एजेंसी ने फरवरी 2018 के पहले सप्ताह सफलतापूर्वक पृथ्वी की कक्षा में माइक्रोसेटेलाइट स्थापित किया है? – जापान
17. किस राज्य सरकार ने हाल ही में सरकारी स्कूलों में हैप्पीनेस पाठयक्रम आरंभ किये जाने की घोषणा की? – दिल्ली
18. हाल ही में किस राज्य में मुख्यमंत्री कलाकार सहायता योजना शुरू की गई है? – ओड़िसा
19. फोर्ब्स द्वारा जारी क्रिप्टोकरंसी रखने वाले अमीरों की सूची में पहला स्थान किसको मिला है? – क्रिस लार्सन
20. किस देश के राष्ट्रपति निकोस एनास्टेसियड्स ने 04 फरवरी 2018 को दूसरे कार्यकाल के लिए फिर से चुनाव जीता है? – साइप्रस



21. किस शहर में स्थित नेकनामपुर झील पर भारत का सबसे बड़ा अस्थायी द्वीप बनाया गया है? – हैदराबाद
22. किस देश की सीनेट ने राष्ट्रगान में लिंग समानता बिल पारित किया? – कनाडा
23. किस अभियान के तहत 1 करोड़ से अधिक एलपीजी उपभोक्ताओं ने सब्सिडी छोड़ दी? – 'गिव इट अप' अभियान
24. मिनामाता समझौता किस धातु से संबधित है? – पारा
25. हाल ही में किसने नौसेना सहायक प्रमुख (विशेष पनडुब्बी परियोजना) का कार्यभार संभाल लिया? – रियर एडमिरल एस.सी. वर्मा
26. सरकार द्वारा कार्टून चैनलों पर किस प्रकार के विज्ञापन दिखाने पर प्रतिबंध लगाने को मंजूरी प्रदान की गई? – जंक फ़ूड
27. स्कूली छात्रों को साइबर क्राइम से दूर रखने के लिए एनसीईआरटी और गूगल ने हाल ही में कौन सा कार्यक्रम आरंभ किया? – डिजिटल सिटीज़नशिप और सुरक्षा
28. वैज्ञानिकों ने जहरीली धातु को किस धातु में बदलने वाले एक बैक्टीरिया की खोज की है? – सोना
29. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने कौशल विकास में सहयोग पर किस देश तथा उत्तरी आयरलैंड के साथ समझौते ज्ञापन पर हस्ताक्षर को मंजूरी दी? – ब्रिटेन
30. हाल ही में किस शहर में विश्व का सबसे ऊँचा होटल बनाया गया है? – दुबई
31. वर्ष 1947 के भारत-पाक युद्ध में इस्तेमाल किये गये किस विमान को आधुनिक स्वरुप के साथ भारतीय वायुसेना में शामिल किया जा रहा है? – डकोटा
32. हाल ही में किस मेंसेंजर सर्विस प्रदाता ने पेमेंट सुविधा भी देना आरंभ किया है? – वाट्सएप्प
33. भारत को ओमान के किस पोर्ट पर सैन्य पहुंच कायम करने के लिए ओमान से स्वीकृति प्राप्त हो गयी है? – दुकम
34. साहित्य अकादमी ने किस अंग्रेजी लेखक को वर्ष 2017 के साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया? – ममंग दई
35. हाल ही में किस प्रक्रिया के तहत मां बनने वाली महिलाओं को भी मातृत्व अवकाश का लाभ मिलेगा? – सरोगेसी
36. ओमान के सुल्तान का क्या नाम है जिनके साथ हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने आठ समझौतों पर हस्ताक्षर किये? – सुल्तान कबूस बिन साद
37. स्वच्छ भारत मिशन के तहत अब तक कितने राज्यों और संघ शासित प्रदेशों को ओडीएफ घोषित किया गया? – 11
38. किस भारतीय सैन्य टुकड़ी की सातवीं इन्फेंट्री बटालियन को हाल ही में दक्षिणी सूडान में शांति मिशन में भेजा गया? – गढ़वाल राइफल्स
39. मणिपुर की राज्यपाल नजमा हेपतुल्ला ने किस न्यायमूर्ति को मणिपुर हाईकोर्ट की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ दिलाई? – अभिलाषा कुमारी
40. हाल ही में किसे ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित किये जाने की घोषणा की गयी? – कृष्णा सोबती