IBPS RRB PO Tier-I 2017 Result Declared check at ibps.in



IBPS RRB Officer Scale 1 Tier-I Result 2017: इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS) ने RRB-VI के स्केल 1 ऑफिसर्स के Tier-I परीक्षा के परिणाम 6 अक्टूबर, 2017 को घोषित कर दिए हैं। स्केल 1 ऑफिसर्स की भर्ती के लिए Tier-I परीक्षा का आयोजन 9, 10 और 16 सितंबर, 2017 को हुआ था। वहीं इनके नतीजे 6 अक्टूबर, 2017 को जारी हो गए हैं। अभ्यर्थी अपने रिजल्ट्स www.ibps.in से चेक कर सकते हैं। Tier-I  परीक्षा में पास होने के बाद अब Tier-II परीक्षा होगी और फिर इंटरव्यू होगा। गौरतलब है आईबीपीएस ने 15,068 पदों (RRB-VI) पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था। CWE RRB-VI के तहत होने वाली भर्ती, तीन स्टेज टेस्ट प्रॉसेस (प्रीलिम, मेन और इंटरव्यू) के जरिए होती है। इसके अलावा ऑफिस असिस्टेंट मल्टिपर्पज के लिए परीक्षा 17, 23 और 24 सितंबर को हुई थी और इनके नतीजे भी जल्द जारी किए जा सकते हैं।

Important Dates

Commencement of Result06 - 10 - 2017
Closure of Result12 - 10 - 2017 

जानें, आप अपना रिजल्ट कैसे चेक कर सकते हैं...
  1. आईबीपीएस की वेबसाइट पर जाएं
  2. पेज के टॉप पर चल रहे लिंक IBPS CWE RRB VI officers scale I prelims result 2017 today पर क्लिक करें
  3. आपको नए पेज पर लॉगिन करना होगा
  4. अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड/जन्म तिथि डालें


मेन एग्जाम का आयोजन 5 नवंबर, 2017 को होगा जिसका रिजल्ट नवंबर में आएगा और इंटरव्यू दिसंबर में आएगा।