Computer Misc Quiz for Competitive Exams Hindi

प्रश्नोत्तरी: इतिहास || राजनीति || भूगोल || विज्ञान || खेल
Q1. निम्न में से कौन-सा 'सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट' (सी.पी.यू.) का मुख्य भाग है?
A.कंट्रोल यूनिट
B.ए.एल.यू.
C.स्मृति (मैमोरी)
D.उपरोक्त तीनों सही हैं
Ans: उपरोक्त तीनों सही हैं


Q2. निम्न में से सर्वाधिक तेज गति वाला प्रिंटर कौन-सा है?
A.जेट प्रिंटर
B.लेजर प्रिंटर
C.थर्मल प्रिंटर
D.डेजी ह्वील प्रिंटर
Ans: लेजर प्रिंटर

Q3. 'बिट' है-
A.यह कम्प्यूटर की स्मृति की सबसे बड़ी इकाई है।
B.डिस्क ड्राइव
C.टेप ड्राइव
D.यह बाइनरी डिजिट का छोटा रूप है।
Ans: यह बाइनरी डिजिट का छोटा रूप है।

Q4. यूनिक्स है?
A.सिंगल यूजर ऑपरेटिंग सिस्टम
B.मल्टीयूजर मल्टी ऑपरेटिंग सिस्टम
C.मल्टीयूजर सिंगल टास्क ऑपरेटिंग सिस्टम
D.इनमें से कोई नहीं
Ans: सिंगल यूजर ऑपरेटिंग सिस्टम

Q5. निम्न में से दूरसंचार चैनल एवं माध्यम के लिए सही कथन है-
A.वे माध्यम जिनके ऊपर डाटा प्रेषित एवं प्राप्त किया जाता है
B.दूरसंचार नेटवर्क के विभिन्न अंगों को जोड़ने के लिए इनका उपयोग करते हैं
C.उपरोक्त दोनों
D.इनमें से कोई नहीं
Ans: उपरोक्त दोनों

Q6. टैक्स्ट की फोरमेटिंग से तात्पर्य है?
A.लाइन स्पेसिंग
B.टैक्स्ट स्पेसिंग
C.मार्जिन चेंज
D.उपर्युक्त सभी
Ans: उपर्युक्त सभी

Q7. विश्व का प्रथम इलेक्ट्रॉनिक डिजिटल कम्प्यूटर है?
A.एनीयक
B.सिद्धार्थ
C.परम
D.डीप
Ans: एनीयक

Q8. कम्प्यूटर हार्डवेयर में शामिल नहीं है-
A.इनपुट युक्तियाँ
B.आउटपुट युक्तियाँ
C.पेरीफ़ेरल युक्तियाँ
D.प्रोग्राम
Ans: प्रोग्राम

Q9. 'MS ऑफ़िस' का पहला संस्करण किस माइक्रोसॉफ़्ट विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए था?
A.माइक्रोसॉफ़्ट ऑफ़िस 3.0
B.माइक्रोसॉफ़्ट ऑफ़िस 2003
C.माइक्रोसॉफ़्ट ऑफ़िस 2007
D.माइक्रोसॉफ़्ट ऑफ़िस XP
Ans: माइक्रोसॉफ़्ट ऑफ़िस 3.0

Q10. भारतीय सुपर कम्प्यूटर 'परम-10,000' का विकास किस वर्ष किया गया था?
A.1980
B.1990
C.1998
D.1999
Ans: 1998