आयुष्मान भारत योजना 2018 - Ayushman Bharat Programme 2018



अभी हाल ही में वित्‍तमंत्री द्वारा वर्ष 2018 का बजट पेश किया गया जिसमें आयुष्मान भारत कार्यक्रम के बारें में बात की गयी वर्ष 2018-19 के केन्द्रीय बजट में सरकार ने दो बड़ी योजनाएँ घोषित की हैं जो आयुष्मान भारत कार्यक्रम (Ayushman Bharat Programme) के अन्दर आयेंगे तो आइये जानते है आयुष्‍मान भारत योजना 2018 (Ayushman Bharat Programme 2018) के बारे मेें -


भारत सरकार ने अपनी राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति, 2017 ( National Health Policy, 2017)  के द्वारा यह निर्धारित किया कि भारत में लोगों के घरों के नजदीक 1.5 लाख स्वास्थ्य एवं आरोग्य केंद्र खोले जायेंगे जहाँ असंक्रामक रोगों, मातृ-स्वास्थ्य और बाल-स्वास्थ्य सेवाओं के साथ-साथ अन्‍य स्वास्थ्य देखभाल की सुविधाएं दी जायेंगी इसके साथ ही इसमें जो भी आवश्‍यक दबाऐं और जॉच सभी को मुफत किया जायें  इस योजना के लिए 1200 करोड़ रुपये निर्धारित किये गए हैं सरकार ने यह व्यवस्था भी की है
“National Health Protection Scheme” आयुष्मान भारत के अंतर्गत दूसरी योजना के अन्दर 10 करोड़ निर्धन और असुरक्षित परिवार आयेंगे जिन्‍हे इस योजना के अन्‍तर्गत प्रत्येक परिवार को 5 लाख रुपयों तक के अस्पताल खर्च एक हल्‍थ बीमा के अनुसार सरकार द्वारा वहन होगा इस प्रकार यह कार्यक्रम विश्व की सबसे बड़ी सरकारी स्वास्थ्य होगा

महत्‍वपूर्ण तथ्‍य (Important Facts) -

  • आयुष्मान भारत योजना 2018 योजना नए वित्त वर्ष 1 अप्रैल 2018 से लागू होगी। यानी, गरीब परिवारों के लोग 1 अप्रैल से 5 लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त में करवा सकेंगे
  • आयुष्मान भारत योजना 2018 योजना के तहत गरीब परिवार न केवल सरकारी बल्कि प्राइवेट अस्पतालों में भी इलाज करवा सकेगेें
  • आयुष्मान भारत योजना 2018 योजना के तहत प्रति व्यक्ति प्रीमियम 40 रुपये पड़ेगा। जबकि इस योजना का मकसद 50 करोड़ लोगों को लाभ देना है